प्राचीन दुर्गा मंदिर विशनपुर में मास व्यापी भजन जागरण संपन्न

सारवां : प्राचीन दुर्गा मंदिर विशनपुर में मास व्यापी भजन जागरण संपन्न

By LILANAND JHA | August 9, 2025 10:44 PM

सारवां. प्रखंड क्षेत्र के प्रख्यात प्राचीन विशनपुर दुर्गा गहवर में चल रहे सावन माह व्यापी जागरण सह भजन संध्या कार्यक्रम का समापन शनिवार को श्रावण पूर्णिमा पर देर रात को संपन्न हुआ. राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा भजनों का समा बांधा गया. कार्यक्रम का आगाज गणपति वंदना गौरी के ललना से किया गया. इस क्रम में आदिशक्ति जगदंबा भवानी तेरी जय जयकार, विनती सुन लो हे महारानी हम आए तेरे द्वार, जगत जननी जगदंबे भवानी, हमारा गांव में बाटे एकटा देवी मंदिर, मेरे सर पर हाथ रख बाबा अपने हाथ… आदि भजनों का देर रात तक प्रस्तुति दी गयी. हारमोनियम पर अमरेंद्र सिंह, नाल पर कपिल देव रामानी के अलावा संतोष सिंह, राजेंद्र सिंह, मदन सिंह, गुरुदेव, प्यारेलाल, दिलीप राव, हलदर वर्मा, उमेश वर्मा, राजेंद्र यादव, विकास रवानी, भीम वर्मा, गोविंद सिंह, महेंद्र वर्मा, सुभाष कुमार, जयप्रकाश वर्मा, पंचम कुमार, परशुराम वर्मा आदि ने अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है