सारवां : ओवरटेक करने के चक्कर में टकराई बाइकें, दो घायल, रेफर

सारवां-देवघर मुख्य पथ पर घोरपरास जंगल में हुई सड़क दुर्घटना

By LILANAND JHA | July 30, 2025 6:47 PM

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-देवघर मुख्य पथ पर घोरपरास जंगल में बुधवार दो बाइकों में टक्कर हो गयी, जिसमें महिला समेत दो व्यक्ति घायल हो गया. दरअसल, देवीपुर के मड़कियारी गांव निवासी राखी कुमारी (27) और नीलेश चौधरी (24) बच्चे का देवघर से इलाज कराकर लौट रहे थे. इसी क्रम में घोरपरास जंगल में दोपहर को बाइक ओवरटेक करने की कोशिश में पीछे की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों बाइकों में टकरा गयी. जिसमें राखी और नीलेश गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में राहगीरों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हाइलार्ट्स: सारवां-देवघर मुख्य पथ पर घोरपरास जंगल में हुई सड़क दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है