Deoghar news : क्रिसमस पर प्रभु यीशु को किया याद, प्रेम,शांति और सद्भाव का दिया संदेश

जसीडीह के विभिन्न चर्च में गुरुवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने क्रिसमस का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया. सभी चर्च को आर्कषक विद्युत लाइट व फूलों से सजाया गया था.

By NISHIDH MALVIYA | December 25, 2025 8:06 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह के विभिन्न चर्च में गुरुवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने क्रिसमस का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर धर्मावलंबियों ने प्रार्थना सभा का आयोजन कर प्रभु यीशु की आराधना की. अनुनायियों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर क्रिसमस की बधाई दी. पूरे चर्च में मेरी क्रिसमस और कैरोल गूंजे. क्रिसमस को लेकर पूरे चर्च को आर्कषक विद्युत लाइट व फूलों से सजाया गया था. जसीडीह के रामचंद्रपुर मोड़ समीप स्थित संत मेरी कैथोलिक चर्च व पीएच चर्च मनाया गया. चर्च में फादर ने बाइबिल का पाठ किया और प्रभु यीशु के भाईचारा व प्रेम के संदेश को पढ़ कर सुनाया. फादर भास्कर रेड्डी ने बाइबिल का पाठ किया. उन्होने ने बताया कि क्रिसमस बड़ा दिन संसार के उद्धारकर्ता है और प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के अवसर में मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रेम, शांति, मेल-मिलाप और भाईचारे बनाये रखने का संदेश दिया जाता है. बताया कि यदि इंसान प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, शांति और मेल मिलाप की शिक्षाएं को व्यक्तिगत और सामूहिक रीति से अपनाये, तो हमारा जीवन सफल जीवन होगा. यह त्योहार प्रेम का त्यौहार है. प्रभु यीशु के जन्म के बाद से ही ईसाई समुदाय का उदय हुआ हैं. देश व राज्य में सुख शांति व सद्भावना बनाये रखने के लिये प्रभु से प्रार्थना की जाती हैं. त्योहार में बाइबल पाठ व प्रवचन किया जाता है. इस दौरान लोगों को प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया. प्रवचन को सुनने के लिए आसपास क्षेत्र के सैकड़ों ईसाई समुदाय के लोग चर्च पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है