सारवां : ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें : डॉ सीके शाही
जांच के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक और एसीएमओ पहुंचे सारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
सारवां. क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ सीके शाही और एसीएमओ डॉ बच्चा प्रसाद सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं, एसीएमओ ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 10 योग्य दम्पतियों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि आप गांव के ब्रांड एंबेसडर हैं. लोगों को छोटा परिवार के प्रति जागरूक करें. उन्होंने कहा कि सहिया का सामाजिक दायित्व है कि लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी दें. इस अवसर पर उनके द्वारा योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई विधि की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी. वहीं, डीपीसी प्रवीण सिंह, बीडीएम प्रशांत कुमार, नेत्र सहायक चिकित्सक अनिल कुमार, आलोक कुमार, मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे, डॉ ओम प्रकाश, डॉ अभय कुमार, बीटीटी सुमन झा, राजन हाजरा समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे. वहीं, जांच के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ सीके शाही सीएचसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ब्रजकिशोर सिन्हा से ली. डॉ शाही ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए गांव में लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाये. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत एक भी बच्चा नहीं छूटे इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करें. मौके पर डाॅ ओमप्रकाश, डाॅ अभय कुमार, नेत्र सहायक चिकित्सक अनिल कुमार, मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे, चितरंजन सिंह, प्रशांत कुमार, आलोक कुमार, नीलम नायक आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : जांच के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक और एसीएमओ पहुंचे सारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
