कोयले की गुणवत्ता में सुधार कर अव्यवस्था दूर करे कोलियरी प्रबंधन : नवल

चितरा: आरसीएमएस ने चितरा अतिथिशाला में की बैठक

By SANJAY KUMAR RANA | December 8, 2025 8:29 PM

चितरा. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (आरसीएमएस) के एरिया सचिव नवल किशोर राय के नेतृत्व में सोमवार को कोलियरी के अतिथिशाला में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उन्होंने कोलियरी की वर्तमान स्थिति पर प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही कहा कि अभी के दौर में प्रतिस्पर्धा के बाजार में उत्तम कोटि के गुणवत्तापूर्ण कोयले की मांग है और चितरा कोलियरी का कोयला भी गुणवत्तापूर्ण है, लेकिन प्रबंधन गुणवत्ता वाले कोयले का सही से उत्पादन नहीं कर पा रही है. कहा कि वर्तमान में कोयले का जो भंडारण डंप में है. उसकी गुणवत्ता खराब हो चुकी है, जिस कारण से कोयले की मांग घटी है, जिससे फिलहाल कोलियरी को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. इससे उबरने के लिए का ओटी, संडे, हॉलीडे में कटौती की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन कॉस्ट कंट्रोल करना चाहती है तो सिर्फ मजदूरों का ओटी संडे कटौती करने मात्र से नहीं होगा. कहा कि कोलियरी प्रबंधन सिविल वर्क, छोटी गाड़ियों, पानी टैंकर आदि में भी कटौती करें. इसके अलावा भगोड़े कोयला मजदूरों पर नकेल लगाया जाये व जो मजदूर यूनियन नेता बने हैं वे अपना दायित्व का निर्वहन सही से नहीं करते हैं, जिससे कार्य संस्कृति पर बुरा असर पड़ता है. एक ही व्यक्ति को 40 घंटे ओटी देने के बजाय मजदूरों में समान रूप से ओटी बांटा जाये. सिविल के कार्यों में फर्जी बिल भुगतान पर रोक लगाया जाये. तभी कोलियरी का आर्थिक स्थिति सुधार हो सकता है अन्यथा नहीं. यूनियन की ओर से यह भी कहा गया कि कई महीनों से डीएवी में बस सेवा बंद है. जिससे बच्चों के पठन पाठन पर असर पड़ रहा है. बस सेवा अविलंब चालू किया जाये. मौके पर पूर्व मुखिया सदानंद पोद्दार, युधिष्ठिर राय, चंद्रकिशोर सिंह, वसीम अंसारी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : आरसीएमएस ने चितरा अतिथिशाला में की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है