पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी लगाये पौधे: रणधीर सिंह
पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने सहरजोरी में किया फलदार पौधा का वितरण
चितरा. पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को अपने सहरजोरी स्थित अपने आवासीय कार्यालय परिसर में एकल अभियान के सदस्यों के बीच लगभग 750 फलदार पौधे का वितरण किया. जिसमें मुख्य रूप से आम, कटहल, अमरूद नींबू सहित अन्य फलदार व उन्नत किस्म के पौधे शामिल है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और क्षेत्र में हरियाली लाने के लिए के उद्देश्य से एकल अभियान के तहत आज पौधों का वितरण किया गया. कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण आज जलवायु परिवर्तन हो रहा है. इससे बचने के लिए पेड़-पौधे लगाकर ही हमलोग स्वस्थ जीवन जी सकते हैं. जलवायु परिवर्तन की रोकथाम कराना हमारी नैतिक जिम्मेवारी भी है. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. मौके पर एकल अभियान कार्यकर्ता प्रमुख सुनील कुमार राय, सीएसआर प्रमुख गजानन पंडित, अभियान प्रमुख जनार्दन पंडित, प्रशिक्षण प्रमुख डमरूधर पंडित, संघ प्रमुख गोमास्ता सोरेन, राजकुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
