Deoghar News : रक्षाबंधन शनिवार को, बाबा पर चढ़ेगी पहली राखी
बाबा नगरी में रक्षाबंधन की शुरुआत हर वर्ष की तरह इस बार भी बाबा बैद्यनाथ की पूजा से होगी.
संवाददाता, देवघर : रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का ऐसा त्योहार है, जो कभी पुराना नहीं होता. यह पर्व न केवल प्रेम और स्नेह का प्रतीक है, बल्कि पारिवारिक मूल्यों को भी मजबूती से जोड़ने वाला माना जाता है. बाबा नगरी में रक्षाबंधन की शुरुआत हर वर्ष की तरह इस बार भी बाबा बैद्यनाथ की पूजा से होगी. बाबा मंदिर के इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने बताया कि कोई भी पर्व यहां बाबा की पूजा से ही प्रारंभ होता है. शनिवार को अहले सुबह चार बजे की सरदारी पूजा में बाबा पर राखी चढ़ायी जायेगी और इसके साथ ही रक्षाबंधन का पर्व शुरू हो जायेगा. शुभ मुहूर्त में ही बांधे राखी हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह तिथि आठ अगस्त को दोपहर 2:15 बजे से शुरू होकर शनिवार को दोपहर सवा दो बजे तक है. हालांकि उदया तिथि के अनुसार राखी बांधने का शुभ समय शनिवार की सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
