रवि रथी हिंदी काव्य संकलन का विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया विमोचन, बोले- कविता साहित्य की एक विधा

Rabindranath Mahato: स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने हिंदी काव्य संकलन रविरथी का विमोचन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कविता कवि की सौंदर्यानुभूति की अभिव्यक्ति है.

By Sameer Oraon | March 19, 2025 10:47 PM

रांची : देवघर के युवा कवि रवि शंकर साह के कुशल संपादन और खोरठा के मशहूर गीतकार विनय तिवारी के सह संपादन में प्रकाशित साझा काव्य संकलन “रवि रथी” का गुरुवार को रांची के विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कविता साहित्य की एक विधा है. कविता कवि की सौंदर्यानुभूति की अभिव्यक्ति है.

झारखंड के कवि और लेखक कर रहे हैं राज्य का नाम रोशन : स्पीकर रवींद्रनाथ महतो

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने आगे कहा कि झारखंड के कवि और लेखक अपनी रचनाओं से राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. यहां पर प्रतिभाओं की कमी नही है. चाहे खेल हो, संगीत हो, सिनेमा हो या साहित्य. हर क्षेत्र में यहां के लोग अव्वल आते हैं. इस अवसर पर उन्होंने संकलन के सभी रचनाकारों है को बधाई दी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल

मथुरा महतो ने भी किया कार्यक्रम को संबोधित

कार्यक्रम को सत्तारूढ़ दल के सचेतक और टुंडी के विद्यायक मथुरा महतो ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कविता लिखते समय जिस भाव के साथ लिखी जाती है, यदि पढ़ने वाला भी उसे उसी अर्थ और भाव के साथ उसे समझ सके तो कविता लिखने का उद्देश्य सार्थक हो जाता है”.

75 मार्मिक कविताओं से सुसज्जित है ‘रवि रथी’ : रवि शंकर साह

पुस्तक के संपादक रवि शंकर साह ने बताया कि रवि रथी’ एक साझा काव्य संग्रह है. यह 15 रचनाकारों की कुल 75 मार्मिक कविताओं से सुसज्जित है. इस संग्रह में झारखंड के नए – पुराने रचनाकार शामिल हैं. इसका प्रकाशन साहित्य समागम भारत के बैनर तले प्राची डिज़िटल पब्लिकेशन, मेरठ के द्वारा प्रकाशित किया गया है. यह अद्वितीय काव्य संग्रह पाठको अवश्य पसंद आएगा. मौके पर मैं हूं झारखण्ड के लेखक देव कुमार, इस संग्रह के सह रचनाकार मो. फिरोज आलम, युवा नेता रुपेश तिवारी, सौरभ तिवारी, अर्जुन महतो, राजेश महतो, इकरामूल हक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, संताल परगना में आज से गरज के साथ बारिश