Deoghar News : एसटीपीआइ में 6-जी रिसर्च सेंटर खोलने की प्रक्रिया तेज, बीएसएनएल ने बनायी टीम
जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में टेलीकॉम डिपार्टमेंट द्वारा 6-जी नेटवर्क पर इनोवेशन रिसर्च सेंटर खोलने की प्रक्रिया तेज हो गयी है.
संवाददाता, देवघर : जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में टेलीकॉम डिपार्टमेंट द्वारा 6-जी नेटवर्क पर इनोवेशन रिसर्च सेंटर खोलने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. एसटीपीआइ के अपर निदेशक सिद्धार्थ रॉय द्वारा बीएनएनएल के प्रोजेक्ट प्रिंसिपल जीम के साथ बैठक कर ली गयी है. इस बैठक के बाद रिसर्च सेंटर का डीपीआर तैयार करने के लिए बीएसएनएल के स्तर से टीम का भी गठन कर लिया गया है. टीम जल्द डीपीआर तैयार कर बीएसएनएल को रिपोर्ट सौंपेगी, उसके बाद रिसर्च सेंटर खोला जायेगा. जसीडीह एसटीपीआइ में टेलीकॉम डिपार्टमेंट की निगरानी में बीएसएनएल, सी डॉट व आइआइआइटी रांची एक साथ जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में 6-जी टेक्नोलॉजी में नये इनोवेशन पर काम शुरू करेगी. इसके साथ ही बीएसएनएल जसीडीह एसटीपीआइ में बीपीओ सेंटर भी खोलने जा रही है. इसके अलावा जसीडीह एसटीपीआइ में ड्रोन टेक्लोनॉजी में एक्सीलेंस सेंटर भी खोलने की तैयारी चल रही है. एसटीपीआइ के साथ सीडैक के साथ भी पहले चरण की बैठक हुई है. सीडैक इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक वैज्ञानिक सोसाइटी है. सीडैक बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मोहाली, मुंबई, नोएडा, व पुणे जैसे शहरों में सेंटर के जरिये ड्रोन टेक्नोलॉजी पर ट्रेनिंग दे रही है. सीडैक देश भर में फैले अपने सेंटर व नेटवर्क के जरिये युवाओं को ट्रेनिंग देती है, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
