Deoghar News : कस्टमर अधिकारी बनकर करते थे साइबर ठगी, पैसरपुर जंगल से आठ गिरफ्तार

साइबर थाना की पुलिस ने कस्टमर अधिकारी, कृषि विभाग के पदाधिकारी व फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

By ASHISH KUNDAN | January 11, 2026 7:48 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : जिले में साइबर ठगी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर थाना की पुलिस ने कस्टमर अधिकारी, कृषि विभाग के पदाधिकारी व फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सभी आरोपितों को देवीपुर थाना क्षेत्र के पैसरपुर जंगल से धर-दबोचा गया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों के पास से आठ मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड और चार प्रतिबिंब सिम बरामद किये गये हैं. जांच में यह भी सामने आया कि बरामद सिम कार्डों में से चार के खिलाफ पहले से ही प्रतिबिंब एप पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज है. इससे यह स्पष्ट होता है कि ये आरोपित लंबे समय से साइबर अपराध में संलिप्त थे. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सारठ थाना क्षेत्र के बभनकुंड गांव निवासी विक्रम दास, मधुपुर थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी गौतम दास, नबी बक्स रोड निवासी सुधांशु कुमार दास, सारठ थाना के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के छाताकुरुम गांव निवासी नितेश यादव, गोबरशाला गांव निवासी कुंदन दास, घघरजोर गांव निवासी संजय कुमार दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के सूढ़ियाबांधी गांव निवासी अमर कुमार दास और नीरज दास के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने कबूल किया कि वे खुद को कृषि विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते थे. इसके बाद पीएम किसान योजना और कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर लिंक भेजते और लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ितों के खातों से रुपये उड़ा लेते थे. इसके अलावा ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर भी लोगों को कॉल कर केवाईसी अपडेट या खाते में गड़बड़ी का डर दिखाकर ठगी करते थे. इस कार्रवाई में साइबर थाना के इंस्पेक्टर हरदियुस टोप्पो, एसआई विरेंद्र उरांव सहित देवीपुर थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या योजना के नाम पर मांगी जा रही जानकारी से सावधान रहें और तुरंत साइबर थाना को सूचना दें. हाइलाइट्स देवीपुर थाना क्षेत्र के पैसरपुर जंगल में छापेमारी कर साइबर थाना पुलिस ने इन सभी को दबोचा आरोपितों के पास से आठ मोबाइल, 10 सिम कार्ड व चार प्रतिबिंब सिम बरामद पीएम किसान योजना व बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फंसाने का खुलासा देवघर पुलिस का साइबर ठगी के खिलाफ अभियान लगातार जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है