झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया शिबू सोरेन की जयंती

मधुपुर में मंत्री के आवास में कार्यक्रम का आयोजन

By BALRAM | January 11, 2026 8:32 PM

मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवासीय परिसर में रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन की जयंती मनायी. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के बताये मार्गों चलने संकल्प लिया. कहा कि गुरुजी हमेशा गरीब-गुरवाें के लिए लड़ते रहे. उनके जीवन से संघर्ष की प्रेरणा मिलती है. मौके पर दिनेश्वर किस्कू, आबुतालिब अंसारी, गंगा दास, संजय शर्मा, पिंकू दास समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है