बदिया हटिया से रोजगार सेवक की बाइक चोरी

मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया हटिया से बाइक की चोरी

By BALRAM | January 11, 2026 8:29 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र के बदिया हटिया से करौं प्रखंड के रोजगार सेवक रंजीत कुमार की बाइक चोरों ने चोरी कर ली. घटना के बाद देवघर के बरमसिया विश्वेसरिया कॉलोनी निवासी रंजीत कुमार ने मधुपुर थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे करौं प्रखंड में ग्राम रोजगार सेवक पद पर कार्यरत है. वे बाइक स्पलेंडर प्लस जेएच 15 पी / 8700 को लेकर अपने निवास स्थान देवघर जा रहे थे. घर जाने के क्रम में बदिया गांव के निकट हटिया लगा हुआ था. वहीं पर अपना बाइक लगाकर सब्जी खरीदने लगे. सब्जी खरीदकर बाइक के पास वापस आया तो देखा कि जिस जगह पर बाइक खड़ी की थी, वहां से बाइक गायब मिली. बताया कि उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने बताया कि बाइक की डिक्की में पंचायत भवन का चाबी, भुगतान विपत्र समेत अन्य पंचायत भवन का कागजात था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है