करौं: पूर्ववर्ती छात्रों ने अनुभव किया साझा

करौं में सामूहिक भोज का किया गया आयोजन

By BALRAM | January 11, 2026 8:23 PM

करौं. स्थानीय रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय करौं के पूर्ववर्ती छात्र सिकटिया डैम में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. इसके पूर्व सभी ने दिवंगत साथियों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान 2005 पास्ट बैच के साथी जिनमें सैनिक, इंजीनियर, हॉस्पिटल मैनेजर, शिक्षक, व्यापारी व अन्य विभागों में कार्यरत सभी मौजूद थे. इस क्रम में सभी का परिचय सत्र का आयोजन किया गया. इसके बाद केक काटकर नया साल स्वागत किया गया. साथ ही लोगों ने अपने-अपने 20 साल बिछड़ने के अनुभव को साझा किया. वनभोज समारोह में एक अनुमंडल पदाधिकारी एक प्रखंड विकास पदाधिकारी व एक डीएफओ रैंक के अधिकारी भी जो बैचमेट थे, वे शामिल हुए. मौके पर राजेश कुमार मंडल, अमित ओझा, राजेश मंडल, नील कमल ओझा, प्रकाश यादव, सुमन राय, चंदन कुमार, मुरारी सिंह, सुबोध सिंह, इंद्रजीत बल, देवानंद दास, दिगंबर दास, जितेंद्र दास, मुन्ना दास, काजल सेन, नरेश रवानी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है