शराब दुकान का वेंटीलेटर तोड़कर नकदी व शराब की चोरी
मधुपुर के स्टेशन रोड की शराब दुकान को बनाया निशाना
मधुपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित देसी शराब दुकान का वेंटीलेटर तोड़कर चोरों ने नकदी समेत हजारों रुपये मूल्य के शराब बोतल की चोरी कर लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकान का कर्मी रविवार सुबह सरकारी देसी शराब दुकान खोलने पहुंचा और दुकान का शटर खोला तो अंदर शराब की बोतलें इधर-उधर बिखरी पड़ी थी. दुकान के ऊपर देखा तो वेंटीलेटर टूटा हुआ दिखायी दिया. इसके बाद शराब का मिलान किया. बताया जाता है कि करीब 60 पीस 600 एममल का देसी शराब की बोतल गायब मिला. साथ ही दुकान के दराज में रखें करीब दो हजार रुपये भी नहीं मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने घटना की जानकारी दुकानदार संचालक व आसपास के लोगों से लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताते चले कि पिछले सप्ताह भी डालमिया कूप के निकट स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया था, लेकिन दुकान की पिछली दीवार का हिस्सा ईंट की जगह ढलाई रहने का कारण चोर चोरी करने में असफल रहा. हाइलार्ट्स : मधुपुर के स्टेशन रोड की शराब दुकान को बनाया निशाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
