राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को आएंगी देवघर, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस, स्वागत की ऐसी है तैयारी

देवघर जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दी. समीक्षा के क्रम में एडीजी संजय आनंद लाटकर ने कहा कि राष्ट्रपति के देवघर आगमन में केंद्रीय पुलिस फोर्स, राज्य पुलिस का डिप्लॉयमेंट बेहतर तरीके कर दिया गया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 10:20 PM

देवघर, संजीत मंडल. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर आगमन पर उनके स्वागत को लेकर देवघर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर, रूट लाइन, सर्किट हाउस सहित शहर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात किये जा रहा है. यह जानकारी सोमवार को सर्किट हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हाईलेवल समीक्षा बैठक में एडीजी संजय आनंद लाटकर ने दी. इस हाईलेवल मीटिंग में एडीजी के अलावा सचिव स्तर के दो आईएएस अमिताभ कौशल और मनीष रंजन मौजूद थे.

देवघर जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दी. समीक्षा के क्रम में एडीजी संजय आनंद लाटकर ने कहा कि राष्ट्रपति के देवघर आगमन में केंद्रीय पुलिस फोर्स, राज्य पुलिस का डिप्लॉयमेंट बेहतर तरीके कर दिया गया है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उनके लिए खास इंतजाम किया गया है. पूरी सुरक्षा और विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए राज्य सरकार ने एडीजी और दो सीनियर आईएएस को प्रतिनियुक्त किये हैं. सुरक्षा को लेकर ब्लू बुक सिक्योरिटी सिस्टम के अनुसार तैयारी की जा रही है. तमाम चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट बैरियर लगाये जा रहे हैं.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर आगमन को लेकर प्रशासिनक तैयारियां जोरों पर, रेड जोन में यह रूट

बैठक में अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के अलावा यातायात व्यवस्था, मेडिकल टीम, विद्युत, पेयजल, अग्निशमन, साफ-सफाई से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में संथाल परगना के डीआइजी सुदर्शन मंडल, एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीडीसी डॉ कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, एसी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, एसडीओ सह मंदिर प्रभारी बाबा मंदिर दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आइएएस अनिमेष रंजन, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, एनडीसी परमेश्वर मुण्डा, डीपीआरओ रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी उदय रजक, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की बोलती थी तूती, थ्री लेयर थी सिक्योरिटी, आया शिकंजे में

देवघर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ करेंगी. ऐसे में 24 मई को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुबह छह बजे से दिन के 10:30 बजे तक मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की नो इंट्री रहेगी. पूजा के बाद राष्ट्रपति जब प्रस्थान कर जायेंगी, उसके बाद पुन: आम दिनों की भांति बाबा मंदिर भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे. उक्त जानकारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दी. जिला प्रशासन की ओर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में इस तिथि को दर्शन पूजन के लिए निर्धारित समय के अनुसार अपनी योजना बनाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

Next Article

Exit mobile version