Deoghar News : असम का बिहु, राजस्थान का कलबेलिया, संथाली नृत्य व छऊ नृत्य होगा आकर्षण
राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव-2025 को भव्य तरीके से मनाना है, इसलिए तैयारी भी बेहतर तरीके से करें. छह मार्च को केकेएन स्टेडियम में राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का उदघाटन पर्यटन, कला संस्कृति, नगर विकास, उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू करेंगे.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव-2025 को भव्य तरीके से मनाना है, इसलिए तैयारी भी बेहतर तरीके से करें. छह मार्च को केकेएन स्टेडियम में राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का उदघाटन पर्यटन, कला संस्कृति, नगर विकास, उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू करेंगे. शाम चार बजे से उदघाटन समारोह शुरू होगा. अलग-अलग दिन अलग-अलग थीम पर आधारित आयोजन होंगे. महोत्सव को यादगार बनाने की हरसंभव तैयारी करें. जिले में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करवायें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में दिया. उन्होंने केके स्टेडियम छह से आठ मार्च तक बॉलीवुड सिंगर से लेकर विभिन्न राज्यों और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. महोत्सव के दौरान डमरू वादन, भरत नाट्यम, राजकीय छऊ नृत्य, संथाली नृत्य, बिहु लोकनृत्य, कवि सम्मेलन, राजस्थानी लोकनृत्य कलबेलिया, भजन, ओड़िसा की पारंपरिक लोकनृत्य का कार्यक्रम होगा. इसलिए आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दें. उन्होंने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान के अलावा आमजनों की सुविधा, बैठने की व्यवस्था, भव्य पंडाल, अतिथि आवासन, साफ-सफाई, पेयजल एवं शौचालय, विद्युत व्यवस्था, जुड़ी तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया. डीसी ने महोत्सव के दौरान वाहनों के पड़ाव स्थल क्लब ग्राउंड और सर्राफ स्कूल कैंपस को चिन्हित कर व्यवस्था करने को कहा है. स्थानीय कला व लोक कलाओं को मिलेगा बढ़ावा महोत्सव में उन पारंपरिक लोक नृत्य विधाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसिद्ध लोक कला है. महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों के अलावा लोक कलाओं को बढ़ावा देना और लोक कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है. ताकि वे अपनी कला को और अधिक लोगों तक पहुंचा सकें और लोगों को अपने संस्कृति से रू-ब-रू कराया जा सकें. बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एसी हीरा कुमार, एसडीओ रवि कुमार, एनडीसी शैलेष कुमार, डीटीओ अमर जॉन आइन्द, डीएसओ नरेश रजक, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एसडीपीओ अशोक कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, कोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार, डीपीइआरओ रणवीर कुमार, डीइओ बिनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार, डीएसओ संतोष कुमार, डीपीआरओ रोहित विद्यार्थी आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स छह मार्च को राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू इस भव्य आयोजन से जुड़ी तैयारियों को समय पर करें पूर्ण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
