Deoghar News : बेला बागान में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, बनायी गयी कमेटी

बेला बागान बालक संघ दुर्गा पूजा समिति की बैठक मंदिर परिसर में हुई. इसमें मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से करने का निर्णय लिया गया.

By DINKAR JYOTI | August 19, 2025 7:17 PM

संवाददाता, देवघर : बेला बागान बालक संघ दुर्गा पूजा समिति की बैठक मंदिर परिसर में हुई. इसमें मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से करने का निर्णय लिया गया. प्रथम पूजा के दिन भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी. पूजा के सफल संचालन के लिए नयी कमेटी बनायी गयी. इसमें सर्वसम्मति से कामदेव रजक को अध्यक्ष, शिव जी सिंह व सुरेंद्र महथा को कार्यकारी अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार को सचिव, सौरभ भौमिक को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. सचिव शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा में 20 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. प्रथम पूजा के दिन भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी. सप्तमी को खीर, अष्टमी को हलुवा और नवमी को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. मां की प्रतिमा चंदन कुमार बनायेंगे. इसके लिए एक कमेटी की घोषणा की गयी. बताया कि कमेटी में उदय सिंह, मनोरंजन शर्मा व जितेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष, सूरज सिंह, सुमन महथा, वीरेंद्र महथा को सह सचिव, एस आनंद को संयुक्त कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सफाई प्रमुख, साज सज्जा प्रमुख, प्रसाद वितरण प्रमुख, यातायात प्रमुख, संरक्षक व कार्यकारिणी सदस्य भी बनाये गये हैं. हाइलाइट्स बेला बागान बालक संघ दुर्गा पूजा समिति की बैठक, कामदेव रजक बने अध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है