Deoghar news : मोहनपुर पुलिस ने साइबर ठग को लिया हिरासत में
मोहनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सिमरजोर गांव से एक साइबर आरोपित को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपित को साइबर थाना को सौंप दिया है.
प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को थाना क्षेत्र के सिमरजोर गांव में छापेमारी अभियान चलाते हुए एक साइबर ठग को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि पुलिस को लगातार इस गांव से साइबर ठगी की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद मोहनपुर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को पकड़ने में सफलता पायी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी लंबे समय से गांव में मोबाइल के माध्यम से लोगों से बातचीत कर बैंक खातों, एटीएम, ओटीपी से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने की फिराक में था. लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. मोहनपुर पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद विधि सम्मत कार्रवाई हेतु आरोपी को साइबर थाना देवघर भेज दिया. पूछताछ में ठगी के नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में साइबर अपराध के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही तत्परता से कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
