Deoghar news : विशेष टीम ने साइबर आरोपित को किया गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया जेल

साइबर थाने की विशेष टीम ने जिले के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के भूरा जंगल में छापेमारी कर एक साइबर आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित के पास सिमकार्ड, पांच एटीएम कार्ड मिले हैं.

By ASHISH KUNDAN | October 29, 2025 8:51 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . एसपी सौरभ के निर्देश पर जिले के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के भूरा जंगल में साइबर थाने की विशेष टीम ने छापेमारी कर एक साइबर आरोपित को गिरफ्तार किया. उसके पास से छापेमारी टीम ने एक मोबाइल सहित एक सिमकार्ड, पांच एटीएम कार्ड व एक प्रतिबिंब टारगेटेड सिमकार्ड जब्त किया है. उसके पास से बरामद मोबाइल व सिमकार्ड में पुलिस को क्राइम लिंक मिले हैं. इस आधार पर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा पहुंचा दिया. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित का नाम फहीम अंसारी है, जो सारठ थाना क्षेत्र के बारापंसारी गांव का रहने वाला है. उसके पास से बरामद मोबाइल / सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर और पीएम किसान योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करता हैं. पूछताछ में पुलिस के सामने उसने अपराध कबूल किया है. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर केडी झा, एसआइ टेकलाल प्रसाद मेहता के अलावा पुलिस बल शामिल थे. पुलिस मीडिया के अनुसार इस वर्ष जनवरी से अबतक 655 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से अब तक 806 मोबाइल, 1040 सिमकार्ड, पांच एटीएम कार्ड व 243 प्रतिबिंब टारगेटेड सिमकार्ड जब्त किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है