Deoghar news :गनजोरा रेलवे अंडरपास में जलजमाव, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

देवघर प्रखंड की केनमनकाठी पंचायत के गनजोरा स्थित 31A रेलवे अंडरपास में हुई बारिश से जलजमाव हो गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.

By NIRANJAN KUMAR | April 18, 2025 1:27 AM

प्रतिनिधि, जसीडीह . देवघर प्रखंड के केनमनकाठी पंचायत के गनजोरा स्थित 31A रेलवे अंडरपास में गुरुवार को हुई बारिश से जलजमाव हो गया. जलजमाव के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस अंडरपास के माध्यम से प्रतिदिन जसीडीह से दर्दमारा, संग्रामपुर, कटोरिया बाइपास मेन रोड को जोड़ता है, जो पूरे क्षेत्र के लिए एकमात्र मुख्य संपर्क पथ है. इसके साथ ही गनजोरा, ओरपा, केनमनकाठी, बंधाकेनुवा, बड़ा धवाना, दर्दमारा, बिशनपुर सहित बिहार के कुछ गांवों से हजारों लोग प्रतिदिन इस रास्ते से आवागमन करते हैं. अंडरपास में जलभराव की समस्या के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोग रेल पटरी पार या फिर पानी को पार कर आवागमन करने को मजबूर हो गया है. बरसात होने पर अंडरपास में पानी जमाव से न सिर्फ वाहन चालकों को परेशानी होती है, बल्कि स्कूली बच्चों, मरीजों, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों के लिए भी यह मार्ग जानलेवा बन चुका है. मजबूरी में लोग पानी में उतरकर रास्ता पार करने को विवश हो गये है. इससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों ने संबंधित प्रशासन व रेल विभाग से मांग की है कि अंडरपास में जल निकासी की समुचित व्यवस्था किया जाये, ताकि लोगों को बरसात में आवागमन में राहत मिल सके. ग्रामीणों ने प्रशासन इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान दे और आवश्यक कार्य करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है