भाजपाइयों ने संगठन मजबूती पर दिया जोर
मारगोमुंडा में भाजपा ने वनभोज का किया आयोजन
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टीकोपहाड़ी पर रविवार को भाजपा की तरफ से वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दर्जनों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन संगठन को मजबूत करने के साथ आपसी भाईचारे और समन्वय को बढ़ावा मिलता है. कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होती है. आने वाले समय में सभी को एकजुट होकर संगठन के विस्तार और जनसेवा के कार्यों में जुटना होगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आपस में संवाद किया. संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई तथा आगामी योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. प्राकृतिक वातावरण में आयोजित इस वन भोज ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार किया. मौके पर पूर्व नपाध्यक्ष संजय यादव, पप्पू यादव, परमेश्वर मंडल, सुधीर यादव, कार्तिक मंडल, अजय सिंह, गौरी पोद्दार, निरज गुप्ता, मुकेश यादव, दिलीप तिवारी, सूरज गुप्ता समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
