Deoghar news : स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के दावेदारों ने चलाया संपर्क अभियान

झारखंड स्टेट बार काउंसिल रांची के चुनाव को लेकर हलचल तेज है. देवघर जिला अधिवक्ता संघ से जुड़े दावेदारों ने चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच संपर्क अभियान चलाया.

By FALGUNI MARIK | December 27, 2025 8:41 PM

देवघर. झारखंड स्टेट बार काउंसिल रांची के चुनाव को लेकर हलचल तेज है. वैसे तो चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन चुनाव के दावेदारों ने अधिवक्ताओं के बीच संपर्क अभियान चलाया है. देवघर जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपना समर्थन देने व अपने सहयोगी अधिवक्ताओं से भी समर्थन दिलाने का अनुरोध कर रहे है. पूर्व से स्टेट बार काउंसिल के दो सदस्य बालेश्वर प्रसाद सिंह व अमर कुमार सिंह हैं, जो एक बार फिर से चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने को तैयार हैं. इधर अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह, ललित यादव व नीरज कुमार ने सभी से सघन जनसंपर्क कर रहे हैं और लगातार देवघर ही नहीं दुमका, गोड्डा, धनबाद व गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के अलावा मधुपुर अनुमंडल अधिवक्ता संघ में जा रहे हैं, साथ ही समर्थन का अनुरोध कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न स्टेट बार काउंसिल का चुनाव मार्च 2026 तक संपन्न कराने का आदेश दिया है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल रांची में पहली बार सात सदस्य महिला अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. कुल मिला कर 23 सदस्याें का चुनाव होना है. राज्य के विभिन्न अधिवक्ता संघों में कुल 24, 400 अधिवक्ता पंजीकृत हैं, जो अपने मतों का प्रयोग कर प्रतिनिधियों का चयन करेंगे. मालूम हो कि वर्तमान में तदर्थ कमेटी कार्य कर रही है. पूर्व की कमेटी का कार्यकाल 28 जुलाई 2023 को ही समाप्त हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है