Deoghar News : जब तक स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत नहीं होगी, चैन से नहीं बैठेंगे : डॉ इरफान
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को देवघर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मंत्री ने ओपीडी, विभिन्न वार्ड, दवा भंडार, जांच इकाइयों और मशीनों का बारीकी से जायजा लिया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को देवघर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मंत्री ने ओपीडी, विभिन्न वार्ड, दवा भंडार, जांच इकाइयों और मशीनों का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, डीएस डॉ सुषमा वर्मा सहित सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद साथ रहे. काफी देर तक चले निरीक्षण के बाद मंत्री अस्पताल की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आये. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे घोषणाओं में नहीं, काम में विश्वास रखते हैं, जब तक स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह मजबूत नहीं होगी, तब तक रुकने वाले नहीं हैं.
11 महीनों की मेहनत का दिख रहा असर
डॉ इरफान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद पिछले 11 महीनों में लगातार सुधारात्मक कदम उठाये गये हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम अब जमीन पर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते वे स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकियों को समझते हैं और विभाग की लगातार निगरानी करते हैं.
अफवाहों पर सख्त रुख, काम पर भरोसा
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्हें फोन कर सूचना दी गयी थी कि सदर अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं हैं और मरीज परेशान हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वे स्वयं अस्पताल पहुंचे, लेकिन मौके पर डॉक्टर मौजूद थे और इलाज सुचारू रूप से चल रहा था. शिकायत करने वाले युवक से संपर्क नहीं हो सका. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषय पर भ्रामक सूचना न फैलायें, इससे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल प्रभावित होता है.
देवघर को मेडिकल कॉलेज की सौगात
डॉ अंसारी ने घोषणा दोहराया कि देवघर को जल्द मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में शीघ्र ही इसका शिलान्यास होगा. यह मेडिकल कॉलेज देवघर समेत पूरे संताल परगना के लिए स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.
हाइटेक सुविधाओं की ओर कदम
मंत्री ने बताया कि देवघर में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल जल्द शुरू होगा, 108 एंबुलेंस सेवा को और मजबूत किया जा रहा है तथा सदर अस्पताल को हाइटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. उन्होंने सीआर मशीन का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह मशीन घुटनों के दर्द और अर्थराइटिस जैसी बीमारियों के इलाज में आम जनता के लिए लाभकारी होगी.
हाइलाइट्सस्वास्थ्य मंत्री ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, व्यवस्था से दिखे संतुष्ट
देवघर में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल जल्द शुरू होगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
