छात्र आशीष मुर्मू का होगा समुचित इलाज: मंत्री
मधुपुर प्रखंड के सुनाजोरी गांव निवासी है छात्र
मधुपुर. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने प्रखंड के सुनाजोरी गांव निवासी गंभीर रूप से बीमार बालक आशीष मुर्मू (8) के समुचित इलाज कराने का निर्देश चिकित्सकों को दिया है. उन्होंने कहा कि आशीष मुर्मू के मामले को संज्ञान में ले लिया है. एंबुलेंस और चिकित्सक गांव भेजा जा रहा है. बीमार आशीष का समुचित इलाज कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत होगी तो वे हमेशा उसकी स्वास्थ्य सेवा के लिए तत्पर रहेंगे. समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए हेमंत सोरेन की सरकार हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी. किसी भी बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल मुझे सीधे सूचित करें. बीमार बच्चों का हर संभव इलाज कराना उनका दायित्व है. बताते चले कि जाभागुड़ी पंचायत के सोनाजोरी गांव निवासी बालक आशीष मुर्मू अचानक पिछले दिनों गिर गया और उसका दोनों पैर काम करना बंद कर दिया है. जागरुकता के अभाव में परिवार बच्चे का इलाज नहीं कर पा रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक को मामले में समुचित इलाज का निर्देश दिया है. रविवार अवकाश के बावजूद गांव में एंबुलेंस और मेडिकल टीम को भेजा गया. बताया जाता है कि घर में पुरुष सदस्य नहीं होने के कारण बालक को अस्पताल लाने में परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
