पालोजोरी के एवरग्रीन मैदान में सोहराय मिलन समारोह छह को
सोहराय मिलन समारोह की तैयारी में जुट हैं पालोजोरी आदिवासी जागृति मंच के सदस्य
पालोजोरी. आदिवासी समाज अपने सबसे बड़े त्योहार सोहराय को मनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. पालोजोरी आदिवासी जागृति मंच के सदस्य सोहराय मिलन समारोह की तैयारी में जुट गये हैं. आदिवासी जागृति मंच के सदस्य इस साल सोहराय मिलन समारोह को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. मंच के सदस्यों ने बैठक कर निर्णय लिया कि छह जनवरी को पालोजोरी के एवरग्रीन मैदान में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन होगा. इसके लिए कुंजबोना मुखिया लाल किशोर सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. वहीं, कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर मंच के सदस्यों ने रूपरेखा तय की है. साथ ही निर्णय लिया कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों का जुटान हो इसके लिए अभी से ही इसकी सूचना सभी गांवों दी जाये. इस समारोह में आदिवासी संस्कृति का प्रचार-प्रसार व इसकी संरक्षण को लेकर विचार गोष्ठी का भी आयोजन होगा. वहीं, झारखंड सरकार के पेसा कानून की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर सरकार को धन्यवाद किया गया. मौके पर प्रेम हेंब्रम, बैजल टुडू, प्रदीप मुर्मू, सुशील बास्की, रामेश्वर हेंब्रम, परिमल हेंब्रम आदि मौजूद थे. हाइलाट्स : जागृति मंच के सदस्यों ने बैठक कर तैयारियों पर हुई चर्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
