विद्युत विभाग के कर्मियों व पुलिस पर पथराव कर ग्रामीणों ने खदेड़ा, वाहन क्षतिग्रस्त

मधुपुर के बुढ़ीबगीचा में हुई घटना

By BALRAM | December 28, 2025 7:18 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र के बुढ़ीबगीचा में रविवार को ग्रामीणों के द्वारा विद्युत कर्मी व पुलिस टीम पर अचानक लाठी-डंडा व पत्थर से हमला करने का मामला सामने आया है. इस दौरान जान बचाते हुए सभी लोग किसी तरह गांव से भाग कर निकले. इस दौरान विद्युत विभाग के सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं, पथराव में विद्युत कर्मी उदय यादव घायल हो गया. बताया जाता है कि उसके सिर में चोट लगी, जिससे वह घायल हुआ. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिछले शुक्रवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बुढ़ीबगीचा में विद्युत चोरी को लेकर औचक निरीक्षण के उपरांत रंजन वर्मा, भागीरथ वर्मा, पप्पू कुमार वर्मा व पंकज वर्मा समेत कुल चार उपभोक्ताओं के खिलाफ मधुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी कांड में आरोपियों का घर दिखाने के लिए विद्युत विभाग के कर्मी कांड के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर शिव कुमार व अन्य के साथ रविवार शाम को गांव पहुंची थी. पुलिस के साथ विद्युत विभाग के कर्मियों को देखते ही ग्रामीण अचानक आक्रोशित हो गये और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडा से खदेड़ने लगे. जान बचाने के लिए भाग रहे कर्मियों पर पथराव करते हुए विद्युत विभाग के बोलेरो वाहन संख्या जेएच 10 सीबी- 4780 को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही पुलिस का मोबाइल व बाइक की चाबी भी ले लिया. हालांकि कुछ ग्रामीणों के द्वारा समझाने के बाद चाबी व मोबाइल को ग्रामीणों ने दे दिया. इधर घायल विद्युत कर्मी का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया. इसको लेकर विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने थाना में लिखित शिकायत दी है. जिसमें गांव के मनोरंजन वर्मा, भागीरथ वर्मा, पप्पू कुमार वर्मा, पंकज वर्मा, निलांबर वर्मा, रंजीत वर्मा, उत्तम वर्मा, संजय वर्मा, मिथलेश वर्मा, नंदु वर्मा, मनोज वर्मा, विशाल वर्मा व अन्य अज्ञात को सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करने, लाठी-डंडे से हमला कर कर्मी को घायल करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हाइलाट्स : मधुपुर के बुढ़ीबगीचा में हुई घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है