पशुधन योजना के लाभुकों के बीच बकरा-बकरी वितरित

सारवां बकरा-बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

By LILANAND JHA | June 14, 2025 8:38 PM

सारवां. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत शनिवार को पशु चिकित्सालय परिसर में 13 लाभुकों के बीच बकरियों का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित डॉक्टर ने कहा कि इससे लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस दौरान डॉ सुनील टोप्पो, पंचायत समिति सदस्य दिलीप यादव, संजीव रंजन, जेएमएम के नुनेश्वर मांझी, समाजसेवी उमाकांत मंडल श्रीकांत सिंह, सीताराम हाजरा की ओर से बंदाजोरी, भंडारो, पहारिया, नारंगी, कुशमाहा पंचायत से चयनित 13 महिला लाभुकों के बीच 65 बकरा बकरी के साथ दाना, दवा व चारा का वितरण किया गया. मौके पर तिरफ मांझी, प्रमोद पासवान अजीत यादव विकास कुमार व लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है