Deoghar news : युवक को हथियार का भय दिखाकर जानलेवा हमला के आरोपित को भेजा गया जेल
देवघर के प्रिंस शर्मा के घर घुसकर हथियार से लैस युवकों के उसकेसाथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले पुलिस ने आरोपी विमल थापा को गिरफ्तार किया है. मामले में बाबा गिरोह के 13 नामजद है.
वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के माथाबांध निवासी प्रिंस शर्मा के घर घुसकर हथियार से लैस युवकों के उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बिलासी इलाके से विमल थापा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया है. इधर पुलिस कांड के अन्य आरोपितों की भी तलाश में जुटी है. घटना के दौरान आरोपितों ने प्रिंस की बहन के सिर पर पिस्टल सटाकर डराया था और थाने में शिकायत देने पर पूरे परिवार को जान मारने की धमकी भी दी थी. घटना के बाद घायल प्रिंस को सदर अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया. वहीं घटना को लेकर घायल प्रिंस के पिता माथाबांध निवासी अशोक शर्मा ने नगर थाने में 13 नामजद सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों पर पैसे की छिनतई करने का भी आरोप लगाया है. शिकायत में प्रिंस के पिता अशोक ने बाबा गिरोह से जुड़े 13 नामजद सदस्यों को आरोपित बताते हुए कहा है कि सभी ने हाथों में पिस्तौल ले रखा था. पिस्तौल के बट से ही बेटे के सिर में मारकर घायल करने की बात कही है. रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा निवासी एक युवक के खिलाफ हथियार चमकाते हुए थाने में शिकायत नहीं देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. बाबा गिरोह के जिन सदस्यों को आरोपित बताया गया है, वह सभी हाल ही में जेल से निकले हैं. आरोपितों में रिखिया के बलसरा सहित नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन, पांडेय गली, शिवगंगा इलाके, शिक्षा सभा चौक, बमबम बाबा पथ इलाके के आरोपितों के शामिल होने का जिक्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
