देवघर : सांसद निशिकांत दुबे ने किस बात पर सीएम चंपाई सोरेन की तारीफों के पुल बांधे

निशिकांत दुबे ने कहा कि सीएम श्री सोरेन ऐसा व्यवहार करेंगे तो भ्रष्टाचार, लूट, बलात्कार की वजह से जो राज्य की बदनामी हो रही है, उस दाग से बाहर निकाल पायेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2024 10:46 PM

देवघर : महागामा में अस्पताल कोल इंडिया के फंड से बन रहा है. इस अस्पताल का शिलान्यास वर्ष 2019 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया था. उक्त बातें गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कही. डॉ दुबे ने कहा कि पिछले दिनों महागामा के अस्पताल के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शामिल नहीं होकर पीएम के पद सम्मान किया है. पद की गरिमा का हमेशा ख्याल रखना चाहिए. श्री सोरेन महागामा नहीं आकर पीएम के पद की गरिमा का ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सीएम श्री सोरेन ऐसा व्यवहार करेंगे तो भ्रष्टाचार, लूट, बलात्कार की वजह से जो राज्य की बदनामी हो रही है, उस दाग से बाहर निकाल पायेंगे.


जलसार तालाब के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे सवा तीन करोड़

बाबा बैद्यनाथ मंदिर से प्राप्त फंड से जलसार तालाब का जीर्णोद्धार करााया जायेगा. एनआरइपी ने कन्सलटेंट के जरिये जलसार तालाब के जीर्णोद्धार का डीपीआर तैयार किया है. जीर्णोद्धार पर सवा तीन करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. डीपीआर के अनुसार जीर्ण-शीर्ण अवस्था में सूखे तालाब की खुदाई की जायेगी. साथ तालाब के किनारे घाट का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा जलसार के बड़े तालाब के किनारे आधे दर्जन से अधिक फूड कोर्ट का निर्माण होगा. जगह-जगह लाइटें लगायी जायेंगी. पानी में लाइट के साथ फाउंटेन लगाया जायेगा. तालाब के किनारे पीसीसी पथ का भी निर्माण होगा. इस दौरान मेढ़ पर बैठने के लिए जगह-जगह कुर्सियां लगायी जायेंगी. एनआरइपी से डीपीआर की मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही विभागीय स्वीकृति मिलते ही योजना का टेंडर कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version