Deoghar news ; एनएसएस के शिविर में शिक्षा, स्वच्छता और नशामुक्ति पर जोर, नुक्कड़ नाटक की दी प्रस्तुति

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन कई संदेश के साथ हुआ, जिसमें शिक्षा, स्वच्छता और नशामुक्ति पर जोर दिया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 8:00 PM

मधुपुर . स्थानीय महाविद्यालय के तत्वावधान में मारगोमुंडा के बरसतिया मध्य विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सोमवार को हो गया. आखिरी दिन कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस. लक्ष्य गीत से किया गया, जिसके बाद अमृत वाणी की प्रस्तुति सीमा मरांडी ने दी. इसके बाद नोडल अधिकारी ने शिविर के दौरान आयोजित सभी गतिविधियों को संक्षेप में साझा किया, साथ ही नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी, जिसमें शिक्षा, स्वच्छता और नशामुक्ति पर जोर दिया गया. नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि “जब भारत पढ़ेगा, तभी आगे बढ़ेगा. इसके बाद स्वयंसेवक चंदन शर्मा ने संक्षिप्त रूप में अपने सात दिवसीय अनुभव साझा किये. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनीता गुआ हेंब्रम ने किया. डॉ. रंजीत कुमार ने इस शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिविर ने सभी को विशेष अवसर प्रदान किया और यही कारण है कि सभी शिविर में अपनी भूमिका को लेकर प्रसन्न है. मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती ने अपने उद्बोधन में जीवन के बहुमूल्य समय के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि महाविद्यालय सदैव अवसर प्रदान करता है. इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए सकारात्मक सोच, सक्रिय भागीदारी व समर्पण आवश्यक है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ. समारोह में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य, डॉ. रत्नाकर भारती, महाविद्यालय के बर्सर डॉ. रंजीत कुमार, डा. अनिता गुआ हेम्ब्रम, होरेन हांसदा, डॉ. अनुसूइया कुमारी, डॉ. मिताली कुमारी, सुश्री संगीता कुमारी और मनीषा कुमारी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है