हत्या के आरोप में 12 साल से फरार चल रहा झामुमो नेता गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी झामुमो नेता शंकर तांती को पुलिस ने शुक्रवार को जासीडीह से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:56 PM

मोहनपुर. थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी झामुमो नेता शंकर तांती को पुलिस ने शुक्रवार को जासीडीह से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि शंकर तांती पर 2012 में सिकटिया गांव के ही ग्राम प्रधान की हत्या का आरोप था. वह 12 साल से फरार चल रहा था. बता दें कि, ग्राम प्रधान गांगो की सड़क हादसे में मौत की बात कही गयी थी, लेकिन पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस दर्ज कराया था. इधर, पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version