Shravani Mela: 30 साल बाद कांवड़ यात्रा पर निकले सांसद मनोज तिवारी, 110 किमी पैदल चलकर पहुंचेंगे बाबा धाम

Shravani Mela: भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज गुरुवार को कांवड़ यात्रा पर निकले हैं. आज वह सुल्तानगंज से जल उठाएंगे और 110 किमी पैदल कांवड़ यात्रा पूरी कर बाबा धाम पहुचेंगे. सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि वह 30 सालों बाद एक बार फिर से कांवड़ उठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम आ रहे हैं.

By Dipali Kumari | July 31, 2025 12:25 PM

Shravani Mela: दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी कांवड़ यात्रा पर निकले हैं. आज गुरुवार को वह बिहार के सुल्तानगंज से करीब 2 बजे जल उठाएंगे. इसके बाद सांसद नंगे पांव 110 किमी पैदल चलकर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे और जलार्पण करेंगे. सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि वह 30 सालों बाद एक बार फिर से कांवड़ उठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम आ रहे हैं.

इस दिन जलार्पण करेंगे सांसद

सांसद मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट का इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा “आज गुरुवार को मैं 30 साल बाद एक बार फिर कांवड़ उठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहा हूं. आज बिहार के सुल्तानगंज से 2 बजे जल उठाकर नंगे पांव 110 किमी पैदल चलकर देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम में 2 या 3 अगस्त को जलार्पण करूंगा.”

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

भगवामय हो चुकी है बाबा नगरी

मालूम हो श्रावणी मेले में रोजाना लाखों की संख्या में शिव भक्त पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु बोल बम के जयकारों के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. पूरी बाबा नगरी भगवामय हो चुकी है. खासकर सोमवार के दिन बाबा नगरी ने शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ता है. हर सोमवारी पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु जलार्पण कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

देवघर एम्स का प्रथम दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 48 MBBS छात्रों को आज सौपेंगी डिग्री

Ranchi Traffic Alert: राष्ट्रपति आगमन को लेकर आज और कल इन जगहों पर नहीं चलेंगे ऑटो-टोटो, निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट

Deoghar Accident: सामने आयी हादसे की बड़ी वजह, यात्री के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी