सारवां : धूमधाम से हुई मां दुर्गा की आद्रा पूजा

सारवां के प्राचीन गहवर में धूमधाम से की गयी मां का आद्रा पूजा

By LILANAND JHA | August 12, 2025 7:22 PM

सारवां. प्रखंड क्षेत्र के प्राचीन दुर्गा गहवर बिशनपुर मंदिर में मंगलवार को धूमधाम से बिशनपुर स्टेट गढ़ के राजेश कुमार सिंह की देख-रेख में मां दुर्गा की आद्रा पूजा का आयोजन गढ़ परिवार की ओर से किया गया. इस दौरान पंडित बालमुकुंद पांडे ने विधि-विधान के साथ मां दुर्गा मंदिर में आद्रा पूजा संपन्न करायी व मां को खीर का भोग लगाया. वहीं, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा में शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया. पूजा के संचालन में बिशनपुर स्टेट गढ़ के अमरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, संतोष सिंह, मदन सिंह, व्यास रवानी, उमेश यादव, शिवकुमार, परशुराम वर्मा, हलदर वर्मा, दिलीप रावत, विकास रवानी, गणेश रावत, विशाल, सुशील, गिरधारी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने पूजा संचालन में अहम भूमिका निभायी. वहीं, राजेश कुमार सिंह ने बताया गढ़ परंपरा के अनुसार 600 सालों से भादो माह के मंगलवार को मां दुर्गा की आद्रा पूजा अनवरत की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है