Deoghar News : शिवराम झा चौक में कतार में इंट्री का समय अब शाम चार बजे तक ही
मंगलवार को प्रशासन ने व्यवस्था में सुधार के तहत शाम चार बजे से पंडित शिवराम झा चौक पर आम कतार की इंट्री बंद कर दी गयी.
संवाददाता, देवघर : भादो मेले में बाबा मंदिर परिसर हर दिन श्रद्धालुओं से खचाखच भर रहा है. हर दिन भीड़ के कारण मंदिर में जलार्पण देर रात तक हो रहा है. इस स्थिति को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने इंट्री समय में बदलाव किया है. मंगलवार को प्रशासन ने व्यवस्था में सुधार के तहत शाम चार बजे से पंडित शिवराम झा चौक पर आम कतार की इंट्री बंद कर दी गयी. इसका असर भी दिखा और जहां अन्य दिनों की तरह देर रात तक पट बंद करना पड़ता था, वहीं मंगलवार को मंदिर की साफ-सफाई के बाद रात नौ बजे तक पट बंद कर दिया गया. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को भीड़ कुछ कम जरूर रही, बावजूद इसके एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलार्पण किया. मंदिर परिसर में स्पर्श पूजा व्यवस्था भक्तों की भीड़ को संभालने में चुनौती पेश कर रही है. आम कतार में खड़े श्रद्धालु तीन से चार घंटे में बाबा पर जलार्पण कर पा रहे हैं. वहीं शीघ्र दर्शनम कूपन लेकर आने वाले भक्तों को अपेक्षाकृत कम समय लग रहा था. मंगलवार को 5754 कांवरियों ने कूपन लेकर प्रशासनिक भवन के रास्ते से प्रवेश किया और 45 मिनट से एक घंटे के भीतर गर्भगृह तक पहुंच गये. भीड़ का आलम यह रहा कि हर दिन की तरह पट खुलने के पूर्व ही कतार हनुमान टिकरी से आगे निकल गयी थी. बावजूद इसके प्रशासन ने पट बंद होने तक भक्तों को शिवराम झा चौक से ही कतारबद्ध कर मंदिर परिसर तक भेजने की व्यवस्था जारी रखी. हाइलाइट्स बाबा मंदिर में एक लाख से अधिक भक्तों ने चढ़ाया जल देर रात तक जलार्पण को देखते हुए लिया गया निर्णय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
