मधुपुर. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को पुरुष मैराथन सद्भावन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ का आयोजन फागो मोड़ से शुरू होकर ग्लास फैक्टी मोड़, थाना मोड़ होते हुए रेडक्राॅस कार्यालय तक संपन्न हुआ. अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा के सौजन्य से आयोजित सद्भावना दौड़ में कुल 28 धावकों ने भाग लिया. फागो मोड़ से मैराथन सद्भावना दौड़ को एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सतेन्द्र प्रसाद, सीओ यामुन रविदास, रेडक्राॅस के चेयरमेन डॉ अरुण गुटगुटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रतियोगिता में शहर के बेलपाड़ा निवासी सत्यम कुमार प्रथम, प्रखंड के रतुवहियार गांव निवासी बब्लू वर्मा द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले मधुपुर अनुमंडल के चितरा निवासी अमित कुमार सिंह रहे. वहीं, ठठेरा मोहल्ला के सोनू कुमार ने चौथा स्थान प्राप्त किया. एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद और सीओ यामुन रविदास ने सफल प्रतिभागियों को मेडल पहना कर उत्साह वर्धन किया. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि सफल प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में राष्ट्रीय एकता व अनुशासन की भावना पैदा होती है. सभी सफल प्रतिभागी को गणतंत्र दिवस पर डाक बंगला मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में सम्मानित किया जायेगा. मौके पर अरविंद कुमार, मोती सिंह, फैयाज कैशर, कन्हैया लाल कन्नू, संजय यादव, शाहिद अल्मी, सच्चिदानंद सिंह, रंजन कुमार, काली प्रसाद झा, ऐनुल होदा, मो. शाहिद उर्फ फेकू, रवि सिंह, दीपक मिश्रा, साकिब खान, मुमताज बिनोद प्रसाद, कामरान, इमरान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. हाइलार्ट्स : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुरुष सद्भावना दौड़ आयोजित युवाओं ने राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा करने के लिए लगायी सद्भावना दौड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
