एलबेस्टर तोड़कर मोबाइल दुकान में हुई चोरी

मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के मारनी गांव निवासी तैयब अंसारी के मोबाइल दुकान एलबेस्टर तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 10:33 PM

मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के मारनी गांव निवासी तैयब अंसारी के मोबाइल दुकान एलबेस्टर तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मेरा राजा मोबाइल के नाम से कानो मोड़ पर एक मोबाइल रिपेयर दुकान है. रोज की तरह 23 फरवरी को सुबह करीब 8:30 बजे अपना दुकान खोलने पहुंचा और दुकान का सटर खोला तो देखा की दुकान का सामान बिखरा पड़ा है तथा उपर का एलबेस्टर टूटी हुई है. अपने दुकान के सामानों को अच्छे से देखने के बाद पाया की मेरे दुकान में रखा 10 पुराना मोबाइल जो रिपेयरिंग के लिए दिया हुआ था, एक पुराना कंप्यूटर का एलइडी मोबाईल, रिपेयरिंग के लिए रखा मोबाइल, पार्ट्स गायब पाया. कहा मुझे विश्वास है की अज्ञात चोरों द्वारा मेरे दुकान में 22 फरवरी तथा 23 की रात्रि में एलबेस्टर तोड़कर सामानों की चोरी कर ली गयी. चोरी की गयी सभी सामानों कि कीमत लगभग पचास हजार रुपया होगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है