Deoghar News : मां मनसा ए और डीसीए ब्लैक की टीम ने दर्ज की जीत

देवघर जिला क्रिकेट संघ के ए-डिविजन लीग 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को दो मैच खेल गये. केकेएन स्टेडियम में हुए इन मुकाबलों में मां मनसा ए ने टीपीएस को तथा डीसीए ब्लैक ने साईं बी को हराया.

By AJAY KUMAR YADAV | December 26, 2025 6:30 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर जिला क्रिकेट संघ के ए-डिविजन लीग 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को दो मैच खेल गये. केकेएन स्टेडियम में हुए इन मुकाबलों में मां मनसा ए ने टीपीएस को तथा डीसीए ब्लैक ने साईं बी को हराया. पहले मैच मां मनसा ए ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सर्वाधिक 70 रन अरूण निषाद ने 12 चौकों की मदद से बनाये. इसके अलावा सूरज दुबे ने 27, अनुराग ने 26, श्रेयस ने 24, कार्तिक गोंड ने 16 व शाश्वत ने 14 रन बनाये. टीपीएस की ओर से अभिषेक ने तीन विकेट लिये, जबकि आदित्य माली व आदित्य सम्राट ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीपीएस की टीम सात विकेट खोकर 157 रनों पर सिमट गयी व टीम 64 रनों से मैच हार गयी. बल्लेबाज राहुल ने 65 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे, जबकि ब्रजेश ने 21, आदित्य माली ने 16, आर्यन ने 10 रन का योगदान दिया. मां मनसा की ओर से अनुराज अंश व सूरज दुबे ने दो-दो विकेट लिये, जबकि आयुष गुप्ता ने एक विकेट लिया. वहीं, दूसरे मैच में साईं-बी व डीसीए-ब्लैक के बीच टक्कर हुई. साईं-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी 10 विकेट गवां कर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसमें यश मिश्रा ने 22 रन, अमन सिंह ने 21, यश कुमार ने 16 और अमन यादव ने 11 रन जोड़े. डीसीए ब्लैक की ओर से हिमांशु ने तीन ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट झटके. वहीं, संगम और अनमोल ने दो-दो विकेट लिये, जबकि अनुज ने एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए ब्लैक टीम ने 14.3 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बल्लेबाज आयुष राजपूत ने 35 रन, विक्रम 21 और शुभ ने नाबाद 26 रन बनाकर टीम के लिए विजयी योगदान दिया. साईं-बी की तरफ से राहुल ने 3.3 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये. दोनों मैचों के अंपायर सुमित कुमार और सत्य जगत थे, जबकि स्कोरर अभिषेक भोक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है