Deoghar news : महिलाओं ने घरेलू हिंसा व अन्य मसलों पर की मंत्रणा, जागरुकता अभियान चलाया

सारठ की कुकराहा पंचायत में संकुल संगठन की बैठक कर लैगिंक समानता को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. वहीं महिलाओं को उनके अधिकार बताये गये.

By MITHILESH SINHA | December 26, 2025 7:55 PM

सारठ . प्रखंड की कुकराहा पंचायत में संकुल संगठन की बैठक कर लैगिंक समानता को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान जेएसएलपीएस के बीपीएम विधु शेखर झा ने मुख्य रूप से महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी. कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपनी आजीविका को बढ़ा रही हैं व आत्मनिर्भर और स्वावलंबी हो रही हैं. इसके लिए सरकार कई योजनाओं के साथ ही कई विशेष अभियान चला रही है. ताकि गरीब पिछड़ी महिलाओं को उनका हक व अधिकार मिल सके. उन्होंने यह भी कहा की आज की महिलाएं किसी पुरुष से कम नहीं है. सबसे पहली प्राथमिकता महिला को ही मिलनी चाहिए. इस मौके पर मौजूद दीपक कुमार राजहंस ने सीएफ के सदस्य से कहा कि वो अपने हक और अधिकार के लिए लड़े, साथ ही उन्होंने कहा कि सीएफ सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा हो, तो वह उन्हें या डीपीएम को जानकारी दे. ताकि उनकी मदद की जाय और किसी भी महिला के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा की स्थिति हो, तो वह बदलाव दीदी के माध्यम से बदलाव मंच में अपनी बात को रखें. बदलाव मंच से जेंडर जस्टिस सेंटर मैं बात को रखी जाये. ताकि पीड़िता दीदी को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो. अभियान में मौजूद जेंडर सीआरपी चुमकी पंडित, अनुराधा देवी व सुधा मांडवी, चांदनी रूपाली, रूमा चाइना, अनीता सगोरी उपस्थित थीं. *चेतना अभियान के तहत महिलाओं ने निकाली रैली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है