Deoghar news : 7.50 करोड़ से बनने वाली नौ विकास योजनाओं का मंत्री हफीजुल ने किया शिलान्यास
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सात करोड़ 50 लाख की लागत वाली नौ सिंचाई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया.
मधुपुर . प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने शुक्रवार को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जल संसाधन विभाग के माध्यम से सात करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित होने वाली नौ सिंचाई योजनाओं का रांची से ऑनलाइन शिलान्यास किया. वहीं मधुपुर शहर के किसान भवन में आयोजित समारोह में विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने योजनाओं का शिलान्यास किया.
मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बहुप्रतीक्षित बुढ़ैई व कृष्णा सागर जलाशय योजना का डीपीआर तैयार हो चुका है और बहुत जल्द स्वीकृति मिलेगी. इसके बाद इस महत्वाकांक्षी योजना का भी शिलान्यास कर काम प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कई अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास भी जल्दी किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों व पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों की सतत निगरानी करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई प्रमंडल के माध्यम से बन रही योजनाओं से क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मजबूत होगी और कृषि उत्पादन बढ़ने की उम्मीद जगी है.इन योजनाओं का किया गया शिलान्यास
कन्हाईडीह-कुशमाहा जोरिया पर शृंखलाबद्ध चेकडैम, रघुनाथपुर-दुलमपुर जोरिया पर शृंखलाबद्ध चेकडैम, चितरपुर जोरिया पर चेकडैम, बड़ा मेरखी-बेहंगा जोरिया पर चेकडैम, करहैया जोरिया पर शृंखलाबद्ध चेक डैम निर्माण, गांडरो जोरिया पर चेकडैम निर्माण, पहाड़पुर टोला पिछड़ी जोरिया पर चेकडैम व दोहरी में बांध का जीर्णोद्धार का कार्य किया जायेगा. मौके पर विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता समेत झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
