Deoghar News : बाबाधाम में 45 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
पौष मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर बाबा बैद्यनाथधाम में करीब 45 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर मंगकामना की.
संवाददाता, देवघर : पौष मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर बाबा बैद्यनाथधाम में करीब 45 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर मंगकामना की. बीते कुछ दिनों से नववर्ष को लेकर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गयी है. इसमें झारखंड के अलावा बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्याें से भक्त पहुंच रहे हैं. इसे लेकर शुक्रवार को बाबा मंदिर में लंबी कतार देखी गयी. श्रद्धालु अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में हर-हर महादेव, जय शिव और बोल बम के जयघोष लगाते रहे. शुक्रवार की सुबह बाबा मंदिर का पट खुलते ही परंपरा के अनुसार बाबा पर कांचा जल अर्पित किया गया. इसके बाद विधिवत सरकारी पूजा संपन्न हुई, इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया. इस क्रम में दिन भर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. इस दौरान करीब 45 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर आरती करते हुए सुख-समृद्धि और मंगलकामना की. इसके अलावा श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान भी कराये. इधर, गंगोत्री से जल लेकर देवघर पहुंचे तीर्थ पुरोहितों ने शुक्रवार को बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
