Deoghar news : शुभ मुहूर्त के कारण बाबा मंदिर में उमड़ी भीड़, मुंडन-शादी से लेकर जलार्पण के लिए दिनभर रही रौनक

बाबा मंदिर में न श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. आम से लेकर खास की कतार में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें कतारें दिखीं. दिनभर मंदिर में कई अनुष्ठान हुए.

By Sanjeev Mishra | November 30, 2025 8:43 PM

संवाददाता, देवघर. बाबा मंदिर में न श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. आम से लेकर खास की कतार में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें कतारें दिखीं. छुट्टी का दिन और शुभ मुहूर्त होने के कारण सुबह से ही मंदिर परिसर और आसपास की गलियों में भारी भीड़ देखने को मिली. देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. शुभ अवसर का लाभ उठाते हुए करीब 50 से अधिक परिवारों ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार बाबा के दरबार में संपन्न कराया. वहीं रात होते-होते मंदिर परिसर में करीब दो दर्जन शादियां भी हिंदू रीति-रिवाज से पूरी हुई. विवाह के लिए आये परिजनों ने कहा कि बाबा की नगरी में शादी कराना उनके लिये सौभाग्य की बात है, इसलिए शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हुए आज का दिन चुना गया था. इधर, भारी भीड़ का सीधा असर कूपन काउंटर पर भी दिखा. काउंटर बंद होने तक कुल 3969 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर प्रशासनिक भवन मार्ग से जलार्पण किया. आम कतार में भक्तों को जलार्पण करने में दो से तीन घंटे तक का समय लग रहा था, जबकि कूपन धारियों को भी लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. लाइनें लंबी होने के बावजूद सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में प्रशासन के कर्मचारी लगातार मुस्तैद नजर आये. दिनभर बड़ी संख्या में वीआइपी भी बाबा का दर्शन करने पहुंचे. इनमें मुंबई हाइकोर्ट के जस्टिस सहित कई वरीय अधिकारी शामिल थे. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़, मुंडन-शादी समारोह और लगातार हो रहे जलार्पण से रविवार का पूरा दिन भक्तिमय माहौल में गुजरा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है