प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निरीक्षण में बंद मिले कई स्वास्थ्य उपकेंद्र, कर्मचारियों से शो-कॉज
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवेधश कुमार ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्र व टीकाकरण सेशन साइन का निरीक्षण किया, जिसमें कई तरह की खामियां मिलीं.
प्रतिनिधि, पालोजोरी . प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्र व टीकाकरण के सेशन साइट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कई तरह की खामियां निकलकर सामने आयीं. इससे नाराज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इन केंद्रों में प्रतिनियुक्त चार एएनएम व एक सीएचओ को शो-कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने टीकाकरण सेशन साइट आंगनबाड़ी केंद्र अंगवाली, स्वास्थ्य उपकेंद्र सरसा, स्वास्थ्य उपकेंद्र रघुनाथपुर व आयुष्मान आरोग्य मंदिर तालगढ़ा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दिन के 11ः55 बजे आयुष्मान आरोग्य मंदिर तालगढ़ा बंद पाया गया. इसके अलावे असना स्वास्थ्य उपकेंद्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र अंगवाली में सेशन साईट ड्यू लिस्ट मौजूद नहीं था, साथ ही यहां पर हब कटर और एनाफाईलेक्सिस किट भी उपलब्ध नहीं था. वहीं टीकाकरण साइट में सेविका व सहिया भी अनुपस्थित थीं. स्वास्थ्य उपकेंद्र सरसा में टीकाकरण सेशन साइट ड्यू लिस्ट, आयरन सिरप, विटामिन ए व एनाफाईलेक्सिस किट उपलब्ध नहीं थे. स्वास्थ्य उपकेंद्र रघुनाथपुर से सम्बद्ध टीकाकरण केंद्र पोखरिया में दिन के 1ः42 में एएनएम गीता कुमारी अनुपस्थित मिलीं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इन खामियों को गंभीरता से लेते हुए इन केंद्रों में पदस्थापित चार एएनएम बबीता कुमारी रुज, गीता कुमारी, स्मिता पाटिल व नीलम कुमारी के साथ सीएचओ सावित्री तिग्गाा को शो-कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जायेगा. इसके अलावा सेशन साइट में आंनबाड़ी कर्मी के अनुपस्थित रहने व उनके पास ड्यू लिस्ट नहीं रहने की जानकारी देते हुए सीडीपीओ को प्रतिवेदन भेजा गया है. इसके अलावा प्रभारी ने बताया कि अनुपस्थित सहिया से भी जवाब मांगा जायेगा. ॰टीकाकरण सेंशन साइट में अनुपस्थित मिलीं एएनएम ॰चिकित्सा प्रभारी ने पांच स्वास्थ्य कर्मियों को किया शो-कॉज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
