Cyber news : मंईयां सम्मान की राशि नहीं आने पर कस्टमर केयर को कॉल किया, गंवाये 4000 रुपये

देवघर के सारवां थाना क्षेत्र के लखोरिया गांव निवासी एक महिला ने मंईयां योजना की किस्त नहीं मिलने पर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया, जिसमें उसके खाते से 4000 रुपये निकले गये.

By ASHISH KUNDAN | March 22, 2025 8:52 PM

देवघर. जिले के सारवां थाना क्षेत्र के लखोरिया गांव निवासी एक महिला को मंईयां योजना की तीन किस्त दिलाने के नाम पर 4000 रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता अन्नू कुमारी ने शनिवार दोपहर में मामले की शिकायत साइबर थाना में दी. बताया जाता है कि उसके खाता में मंईयां योजना की तीन किस्त नहीं आयी. यह पता करने के लिये उसने गूगल सर्च इंजन पर मिले कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया. कॉल उठाने वाले ने उसे एक लिंक भेज कर उसे खोलने कहा. लिंक टच करने के बाद महिला से कथित कस्टमर अधिकारी ने कहा कि अपने खाता में एक रुपये ट्रांसफर करें. अन्नू ने मोबाइल धारक के बताने के बाद एक रुपये अपने ही खाते में भेजा. एक रुपये ट्रांसफर होने के तुरंत बाद उसके खाते से 4000 रुपये भी कट गये. दरअसल अन्नू को भेजा गये लिंक से उसके मोबाइल का स्क्रीन शेयर हो गया और एक रुपये उसे अपने खाते में ट्रांसफर कराकर मोबाइल धारक ने पिन की जानकारी ले ली. इसके बाद स्क्रीन शेयर के जरिये ही कथित कस्टमर अधिकारी ने अन्नू के एकाउंट से 4000 रुपये की अवैध निकासी कर ली. मामले में अन्नू ने साइबर थाने की पुलिस से ठगी की रकम वापस कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है