Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम कूपन के दाम छुएंगे आसमान, VIP दर्शन बंद!

Mahashivratri 2025: देवघर का बाबा मंदिर महाशिवरात्रि पर फूलों से सजाया रहेगा. मंदिर का पट सुबह तीन बजे ही खोला जायेगा. इस दिन शीघ्रदर्शनम कूपन की कीमत दोगुनी यानी 600 रुपए होगी. मंदिर प्रशासन इस दिन वीआईपी दर्शन को बंद रखने पर विचार कर रहा है.

By Guru Swarup Mishra | February 17, 2025 6:05 AM

Mahashivratri 2025: देवघर-महाशिवरात्रि (26 फरवरी) की देवघर के बाबा मंदिर में भव्य तैयारी की जा रही है. इस दिन जलार्पण के लिए भी भारी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ने की संभावना है. भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसकी तैयारी तथा सुलभ जलार्पण के लिए ठोस व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है. महाशिवरात्रि के दिन भक्तों को अन्य दिनों के अपेक्षा शीघ्रदर्शनम कूपन दोगुनी दर पर मिलेंगे यानी इस दिन प्रति कूपन छह सौ रुपए देना होगा.

वीआईपी दर्शन बंद रखने पर हो रहा विचार


महाशिवरात्रि के इस दिन मंदिर प्रशासन वीआईपी दर्शन व्यवस्था को बंद रखने पर विचार कर रहा है. आने वाले वीआईपी को कूपन के माध्यम से ही जलार्पण कराने की व्यवस्था को बरकरार रखने का इंतजाम करने के बारे में विचार किया जा रहा है. वहीं कूपन लेने वाले भक्तों की कतार को नाथबाड़ी से तथा आम कतार को बीएड कॉलेज से संचालित करने का इंतजाम किया जायेगा. इसके लिए रूट लाइन में लगे सभी बैरिकेडिंग को दुरुस्त कराये जा रहे हैं.

फूलों से सजेगा बाबा मंदिर


महाशिवरात्रि के एक दिन पहले पूरे परिसर को फूलों से सजाया जायेगा. वहीं मंदिर का पट सुबह तीन बजे ही खोला जायेगा, ताकि भक्तों को कूपन काउंटर खुलने के पूर्व अधिक से अधिक संख्या में जलार्पण कराया जा सके. वहीं भीड़ प्रबंधन के लिए पट खुलने के साथ काठ गेट का उपयोग किया जायेगा. मंदिर परिसर से लेकर रूट लाइन तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर हर जगह पुलिस बल व दंडाधिकारियों को तैनात किया जायेगा. वहीं कूपन तथा आम कतार लगातार चलते रहे इसके लिए टी जंक्शन पर पट बंद होने तक दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: देवघर में मंदिरों के शिखर से 17 फरवरी से उतारे जायेंगे पंचशूल

ये भी पढ़ें: ‘डर के आगे जीत है’ के साथ जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आगाज, पढ़ें डाइवर्स के अनुभव