Deoghar News : महालया पर आज होगा देवी दुर्गा का स्वागत, शारदीय नवरात्र कल से
बाबा नगरी देवघर में शारदीय नवरात्र का उल्लास हर ओर देखने को मिल रहा है. धार्मिक उत्सवों की शुरुआत रविवार को महालया से होगी.
संवाददाता, देवघर : बाबा नगरी देवघर में शारदीय नवरात्र का उल्लास हर ओर देखने को मिल रहा है. धार्मिक उत्सवों की शुरुआत रविवार को महालया से होगी. इस दिन श्रद्धालु शिवगंगा सहित विभिन्न सरोवरों में स्नान कर पितरों का तर्पण करेंगे. मान्यता है कि महालया के दिन पितरों को विदा कर देवी दुर्गा के स्वागत की परंपरा निभायी जाती है. इस अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार करने वाले कारीगर भी मूर्तियों की अंतिम सजावट में जुट जायेंगे और प्रतिमा में नेत्रदान की रस्म निभायी जायेगी. पूरा शहर धार्मिक माहौल में रंगने लगा है. बाबाधाम समेत पूरे जिले में धार्मिक माहौल अब दिखने लगा है. महालया के अगले दिन यानी सोमवार को शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सोमवार की सुबह छह बजे से 10:25 बजे तक कलश स्थापना का उत्तम मुहूर्त रहेगा. इसी अवधि में घर-घर और मंदिरों में विधि-विधान से कलश स्थापन कर देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की जायेगी. बाबा मंदिर सहित विभिन्न पूजा पंडालों और देवी मंडपों में भी विशेष पूजा की तैयारी जोरों पर है. नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जायेगी. भक्तजन उपवास रखकर शक्ति की उपासना करेंगे. वहीं शहर के मंदिरों में सुबह-शाम आरती और देवी जागरण का आयोजन होगा. कई मुहल्लों में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल तैयार हो चुके हैं. कारीगर अंतिम चरण की सजावट में जुटे हैं. पंडालों में इस बार आकर्षक थीम और रोशनी से सजी सजावट देखने को मिलेगी. बाबा नगरी में त्योहारों का अपना विशेष महत्व है. यहां दुर्गा पूजा सिर्फ धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहती, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक आयोजनों का भी केंद्र बन जाती है. महालया के साथ ही लोग देवी मां की उपासना में जुट जाते हैं और पूरा माहौल भक्तिमय हो उठता है. शारदीय नवरात्र को लेकर प्रशासन भी सक्रिय है. पूजा पंडालों में सुरक्षा, स्वच्छता और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. महालया से लेकर विजयादशमी तक बाबा नगरी धार्मिक उमंग और उत्साह से सराबोर रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
