Deoghar News : महाकाल भैरव की तांत्रिक विधि से हुई पूजा, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि पर बाबा मंदिर परिसर स्थित महाकाल भैरव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. गुरुवार देर रात बाबा मंदिर इस्टेट की ओर से महाकाल भैरव की विशेष पूजा-अर्चना की गयी.

By Sanjeev Mishra | August 22, 2025 7:27 PM

संवाददाता, देवघर : भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि पर बाबा मंदिर परिसर स्थित महाकाल भैरव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. गुरुवार देर रात बाबा मंदिर इस्टेट की ओर से महाकाल भैरव की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. यह पूजा तांत्रिक विधि से पुजारी निमू झा और आचार्य श्रीनाथ पंडित ने की. वहीं शृंगार परिवार के उदय शृंगारी द्वारा तैयार विशेष भोग खीर, रोट, लड्डू, फल-फूल, नैवेद्य, मिष्ठान, दूध, घी, मधु और पंचमेवा अर्पित किये गये. वहीं मठपति परिवार की ओर से भी पूरे विधि-विधान के साथ वार्षिक पूजा की गयी. इस क्रम में आचार्य मिट्ठू महाराज और पुजारी मन्नू मठपति ने तांत्रिक विधि से पूजा कर भगवान भैरव को विशेष भोग रोट, मिठाइयां, हलवा, फल, फूल, वस्त्र, दूध-दही-घी अर्पित किया. पूजा के अंत में कुमारी पूजन और भव्य आरती के साथ अनुष्ठान का समापन हुआ. इस दौरान जय महाकाल और भैरव बाबा की जय के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. महाकाल भैरव का भव्य शृंगार भी किया गया. पूजा को सफल बनाने में संजय मठपति, गोपाल मठपति, दुर्लभ मठपति, सुनील मठपति, किशोर मठपति, सतीश मठपति, उमेश मठपति, साहिल मठपति, प्रतीक मठपति सहित अन्य जुटे रहे. वहीं मंदिर प्रबंधन की ओर से आदित्य फलाहारी, सुबोध कुमार, संजय मिश्र और प्रदीप झा भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है