आज बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती मंदिर से खुलेंगे पंचशूल, कल होगी विशेष पूजा

Maha Shivratri 2025 in Deoghar: बाबानगरी देवघर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों से चल रही है. बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती के मंदिरों से पंचशूल आज खोले जायेंगे. कल पंचशूलों की विशेष पूजा होगी.

By Mithilesh Jha | February 24, 2025 5:55 AM

Maha Shivratri 2025: बाबानगरी देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोरों पर है. वहीं पर्यटन विभाग शिव बारात निकालने को लेकर अंतिम रूप देने में जुटा है. बाबा मंदिर में भी साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. सोमवार की दोपहर तीन बजे के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर व मां पार्वती मंदिर के पंचशूल शिखर से एक साथ उतारे जायेंगे. दोनों पंचशूल को मिलन कराने के बाद इसकी सफाई की जायेगी. वहीं पंचशूल खुलने के साथ ही बाबा व मां पार्वती के बीच गठबंधन चढ़ाने की परंपरा भी बंद हो जायेगी. दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाबा व मां पार्वती सहित अन्य मंदिरों से खोले गए पंचशूल की सफाई के बाद विशेष पूजा की जायेगी. इसके बाद पंचशूलों को शिखर पर लगाये जायेंगे.

शिव बारात के लिए देवघर में की गयी आकर्षक विद्युत सज्जा. फोटो : प्रभात खबर

सबसे पहले खुलेगा बाबा और मां पार्वती मंदिर का गठबंधन

पंचशूल खुलने के पूर्व सबसे पहले बाबा व मां पार्वती मंदिर के बीच बंधा प्रेम के प्रतीक गठबंधन को खोला जायेगा. उसके बाद राजू भंडारी की अगुवाई में एक साथ दोनों मंदिरों के शिखर पर भंडारी चढ़ेंगे तथा दोनों मंदिरों से पंचशूल को खोलकर पीठ में बांध कर जंजीर के सहारे नीचे उतरेंगे. माता के मंदिर से खोले गये पंचशूल को बाबा मंदिर की छत पर लाया जायेगा. उसके बाद बाबा व माता के पंचशूल का मिलन होगा. इस अद्भूत क्षण को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ होगी. वहीं पंचशूल को स्पर्श करने के लिए लोग भारी संख्या में जुटेंगे. वहीं सुरक्षा घेरे में दोनों मंदिरों से खोले गये पंचशुलों को एक साथ मंदिर प्रशासनिक भवन लाया जायेगा, यहां इसकी सफाई होगी.

होगी विशेष पूजा, तब चढ़ेगा गठबंधन

मंगलवार को राधाकृष्ण मंदिर के बरामदे पर सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा सभी पंचशूलों की एक साथ तांत्रिक विधि से पूजा करेंगे. वहीं मंदिर महंत को आचार्य गुलाब पंडित मंत्रोचारण कर पूजा करायेंगे और उपचारक भक्तिनाथ फलाहारी इस पूजा में व्यवस्था को देखेंगे. पूजा के अंत में आरती होगी, उसके बाद गणेश मंदिर से पंचशूल को शिखर पर लगाने की शुरुआत होगी. अंत में बाबा व माता के मंदिर में पंचशूल लगाने के बाद सरदार पंडा बाबा व माता के बीच पहला गठबंधन चढ़ाकर गठबंधन चढ़ाने की परंपरा को प्रारंभ करेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिव बारात के स्वागत के लिए देवघर सज-धजकर तैयार

महाशिवरात्रि के दिन शिव बराता को यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से हो रहीं हैं. पर्यटन विभाग की ओर से बारात रूट को रंग-बिरंगे स्पाइरल लाइट से सजाया गया है. बाबा मंदिर के आस-पास के साथ-साथ संपूर्ण शिव बारात रूटलाइन और देवघर शहर के अन्य इलाकों में जगमगाती बिजली शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं.

देवघर में चारों ओर की गयी है विद्युत सज्जा. फोटो : प्रभात खबर

बाबा नगरी में शाम 6 बजे निकलेगी शिव बारात

महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे बाबा भोलेनाथ की बारात केके स्टेडियम से निकलेगी. शिव बारात बजरंगी चौक, टावर चौक, आजाद चौक, भैरो बाजार, नरसिंह टॉकीज रोड, शिक्षा सभा, चांदनी चौक, बैद्यनाथ लेन होते हुए पूरब दरवाजा से मंदिर में प्रवेश करेगी. शिव बारात में भूत-पिशाच, दैत्य, राक्षस के अलावा देवी-देवताओं की टोली भी शामिल होगी.

शिव बारात रूटलाइन की बिल्डिंगों की भी की गयी है आक्रषक विद्युत सज्जा. फोटो : प्रभात खबर

इसे भी पढ़ें

23 फरवरी को आपके शहर में कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

जैक पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारी पर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल, जतायी ये आशंका

आम के मंजर देख खिले किसानों के चेहरे, 650 मीट्रिक टन आम के उत्पादन का अनुमान

Rain Alert: संताल परगना के इस जिले में अगले 3 घंटे में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट