Maha shivratri 2021 : देवघर के रोहिणी में बने मोर मुकुट पहन कर मां पार्वती से विवाह करने पहुंचेंगे बाबा भोलेनाथ, जानें क्या है इसकी महता

Maha shivratri 2021, Jharkhand News, Deoghar News, जसीडीह न्यूज (देवघर) : महाशिवरात्रि के मौके पर परंपरा के अनुसार देवघर के रोहिणी में बने मोर मुकुट और वस्त्र पहनकर ही बाबा बैद्यनाथ का विवाह होता है. परंपरा के अनुसार, बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती के विवाह के लिए रोहिणी के मालाकार द्वारा मोर मुकुट और पटवासी बनाकर भेजा जाता है. मोर मुकुट बनाने वाले गुड्डू मालाकार ने बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा बाबा मंदिर में होने वाले शिव विवाह में सामग्री नि:शुल्क दी जाती है. पूर्वजों से यह परंपरा चली आ रही है, जिसे वह आज भी निभा रहे हैं. बाबा की असीम कृपा से पूरा परिवार खुशहाली पूर्वक जीवन व्यतीत कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk |

Maha shivratri 2021, Jharkhand News, Deoghar News, जसीडीह न्यूज (देवघर) : महाशिवरात्रि के मौके पर परंपरा के अनुसार देवघर के रोहिणी में बने मोर मुकुट और वस्त्र पहनकर ही बाबा बैद्यनाथ का विवाह होता है. रोहिणी के घाटवाल परिवार और मालाकार परिवार ने विवाह सामग्री के लिए तैयारी पूरी कर ली है. पुरानी परंपरा के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन घाटवाल परिवार की ओर से बाबा के विवाह के लिए दिये गये वस्त्र और विवाह सामग्री का उपयोग किया जाता है. विवाह को लेकर रोहिणी में मोर मुकुट बनकर तैयार हो गया है.

परंपरा के अनुसार, बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती के विवाह के लिए रोहिणी के मालाकार द्वारा मोर मुकुट और पटवासी बनाकर भेजा जाता है. मोर मुकुट बनाने वाले गुड्डू मालाकार ने बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा बाबा मंदिर में होने वाले शिव विवाह में सामग्री नि:शुल्क दी जाती है. पूर्वजों से यह परंपरा चली आ रही है, जिसे वह आज भी निभा रहे हैं. बाबा की असीम कृपा से पूरा परिवार खुशहाली पूर्वक जीवन व्यतीत कर रहा है.

बताया गया कि शादी की अहले सुबह शृंगार पूजा के दौरान ही मोर मुकुट को बाबा मंदिर पहुंचाया जाता है. वहीं, कई वर्षों से घाटवाल परिवार के पूर्वजों द्वारा सामग्री भेजने की परंपरा शुरू की थी. जिसे वर्तमान में उनके वंशज संजीव कुमार देव और चिरंजीव देव की ओर से निर्वहन किया जा रहा है.

Also Read: Maha Shivratri 2021 : भोले बाबा व मां पार्वती मंदिर के शिखर से उतरा पंचशूल, स्पर्श करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें Pics

विवाह सामग्री में पटवासी, सिंदूर, साड़ी, धोती, गंजी, गमछा और लहठी समेत अन्य सामग्री को रोहिणी ठाकुरबाड़ी स्थित शिव मंदिर में पूजा- अर्चना कर बाबा मंदिर के पदाधिकारी को सौंप दिया जाता है. परंपरा के अनुसार, रोहिणी में बने मोर मुकुट को पहनकर बाबा का विवाह होता है. मोर मुकुट को बनाने के लिए मालाकार के परिवार एक माह पूर्व से लग जाते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >