Deoghar news : मां मनसा स्ट्राइकर ने बिलासी को पांच विकेट से हराया

सुपर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का रोमांचक मुकाबला केकेएन स्टेडियम में बिलासी और मां मनसा स्ट्राइकर के बीच खेला गया, जिसमें मां मनसा स्ट्राइकर की टीम विजेता बनी.

By ASHISH KUNDAN | November 7, 2025 8:25 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित सुपर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग-2025 का तीसरा मैच शुक्रवार को केकेएन स्टेडियम में बिलासी और मां मनसा स्ट्राइकर के बीच खेला गया. मैच रोमांच और उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा, जिसमें मां मनसा स्ट्राइकर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिलासी को पांच विकेट से पराजित किया. बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन और गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी ने इस मुकाबले को यादगार बना दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिलासी टीम ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 241 रन बनाये.

ओपनर सुधांशु ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल थे. अनिल झा ने 42 रन (3 चौके, 2 छक्के) और प्रवीण कुमार ने 31 रन (5 चौके, 3 छक्के) का योगदान दिया. इसके अलावा प्रतिक ने 27, गौरव ने 21 और अभय ने 17 रनों की उपयोगी पारी खेली. मां मनसा स्ट्राइकर की ओर से ब्रजेश ने आठ ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि हितेश ने पांच ओवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किये. वहीं बॉबी, गोपाल, रिकी और दीपक को 1-1 सफलता मिली. गेंदबाजों के सामूहिक प्रयास ने बिलासी की रनगति पर नियंत्रण बनाये रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां मनसा स्ट्राइकर की टीम ने 36.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 247 रन बनाकर जीत दर्ज की. टीम के स्टार बल्लेबाज रिकी शर्मा ने 82 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 18 चौके शामिल थे. पीयूष राज ने नाबाद 53 रन (5 चौके, 4 छक्के) की पारी खेली. वहीं पवित्र ने 44 और दीपक ने 35 रनों का योगदान दिया. बिलासी की ओर से प्रवीण ने आठ ओवर में 41 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि गौरव शर्मा और प्रवीण केसरी ने 1-1 विकेट हासिल किया.

बी डिवीजन के मुकाबले भी रहे दिलचस्प

चटर्जी मैदान, जसीडीह में बी डिवीजन के दो मुकाबले खेले गये. पहले मैच में बीसीए ने डीसीए-वन को 150 रनों से मात दी. बीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 204 रन बनाये, जिसमें मिराज ने 45, इमरोज ने 41 और अकरामूल ने 37 रन जोड़े. जवाब में डीसीए-वन की टीम मात्र 54 रन पर सिमट गयी. बीसीए के रेजवान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके. दूसरे मैच में काउंटी क्रिकेट क्लब ने एमसीए-यॉर्कर को दो विकेट से हराया. एमसीए-यॉर्कर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाये. काउंटी सीसी के करनालिएस मरांडी ने तीन विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जवाब में सयान मंडल के 52 रनों की बदौलत काउंटी सीसी ने 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. आज के मुकाबलों में अंपायर के रूप में कुमार अभिषेक, सत्या जगत, खुशहाल शेख और सुमित कुमार की भूमिका रही. वहीं स्कोरर की जिम्मेदारी तरुण रॉय और अभिषेक भोक्ता ने निभायी.

आज का मैच

सुपर डिवीजन में शनिवार को केकेएन स्टेडियम, देवघर में पेंथर और डीसीए-रेड के बीच मुकाबला होगा. वहीं बी-डिवीजन में चटर्जी मैदान, जसीडीह में एसकेपी अकादमी बनाम बीसीए तथा एमसीए-वाईएससीए बनाम वीएसए-रेड के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जायेंगे.

हाइलाइट्स

॰रिकी शर्मा (82) और पीयूष राज (53) ने जीत में अहम भूमिका निभायी॰बीसीए ने डीसीए-वन को 150 रनों से पराजित किया

॰काउंटी क्रिकेट क्लब ने एमसीए-यॉर्कर को दो विकेट से हराया

॰कल सुपर डिवीजन में पेंथर और डीसीए-रेड के बीच होगी भिड़ंत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है