Jharkhand Jobs: नये साल में संताल के युवाओं को मिलेगा राेजगार, जसीडीह STPI में कई कंपनियां आने को तैयार

नये साल में संताल के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में देश-विदेश की कई कंपनियों आने को इच्छुक है. वहीं, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जनवरी में देवघर आने की सहमति दी है.

By Samir Ranjan | December 6, 2022 8:46 PM

Jharkhand Jobs: नये साल में काफी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसको लेकर मंगलवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दिल्ली में केंद्रीय आइटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सांसद ने जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (Jasidih Software Technology Park) में संचालित कई कंपनियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री को जसीडीह STPI आने का आमंत्रण भी दिया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि जनवरी में वे जसीडीह STPI आएंगे.

Jharkhand jobs: नये साल में संताल के युवाओं को मिलेगा राेजगार, जसीडीह stpi में कई कंपनियां आने को तैयार 2

देश-विदेश की कई कंपनियों से हुआ MoU

बातचीत में बताया कि मंत्रालय जसीडीह STPI में अधिक से अधिक बीपीओ कंपनियों को जोड़ने की तैयारी कर चुकी है. देश-विदेश की कई कंपनियों से MoU हो चुका है, जिससे काफी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है. STPI के चेयरमैन अरविंद कुमार ने भी ट्वीट कर बताया है कि STPI में मंत्रालय कई नये यूनिट्स को लाने एवं रोजगार सृजन के प्रयास में लगी है. इसमें अमेरिका की कंपनी वीएसएस है. जल्द ही यह कंपनी जसीडीह STPI में सेवा चालू कर देगी. इस कंपनी की ओर से युवाओं को गाइड के साथ-साथ टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी जायेगी. युवाओं को विदेश में भी नौकरी का अवसर मिलेगा.

केंद्रीय राज्यमंत्री ने देवघर आने की दी सहमति

STPI में सिक्योर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड भी जनवरी में सेवा चालू करने जा रही है, जिसमें 50 स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही डेनियल ग्रुप सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और निलेट कंपनी से भी एमओयू हो चुका है. इसमें बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. इस मुलाकात के बाद सांसद डॉ निशिकांत द्वारा किए गए ट्वीट पर केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी रिट्वीट कर देवघर आने की सहमति जतायी है.

Also Read: झारखंड में कांग्रेस के 4 जिलाध्यक्ष बदले गये, सूची जारी होने के बाद बढ़ी नाराजगी का दिखा असर

जसीडीह STPI जल्द बनेगा एक बड़ा रोजगार का केंद्र : गोड्डा सांसद

इस संंबंध गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि संताल परगना के युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए पीएम मोदी की पहल पर जसीडीह STPI एक बड़ा रोजगार का केंद्र बनने जा रहा है. केंद्रीय राज्यमंत्री और उनकी पूरी टीम जनवरी में STPI का जायजा लेने आ रही है. जल्द ही अमेरिका की कंपनी वीएसएस यहां सेवा शुरू करने जा रही है. इसके साथ ही कई कंपनियों से एमओयू हो चुका है.स्थानीय युवाओं को जसीडीह एसटीपीआइ के साथ-साथ विदेशों में भी नौकरी करने का अवसर मिलेगा.

रिपोर्ट : अमरनाथ पोद्दार, देवघर.

Next Article

Exit mobile version